How to stop hair fall? This question increases more during the rainy days. This is because during the rainy days people's hair breaks the most (hair fall in monsoon). Hair fall during monsoon is due to increase in humidity in the environment, dry scalp, dandruff and getting drenched in acidic rain. Actually it happens during this that due to the increase of moisture in the environment around us, our scalp absorbs it in the form of hydrogen and this causes the scalp to swell. Due to this, the root of the hair becomes weak, nutrition does not reach some hair, due to which the hair becomes split and sometimes scalp infection also occurs. All these together cause rapid hair fall in the rainy season.
बालों का झड़ना कैसे रोके? ये सवाल बारिश के दिनों में ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि बारिश के दिनों में लोगों के बाल सबसे ज्यादा टूटते (hair fall in monsoon) हैं। मानसून के दौरान बालों का झड़ना वातावरण में नमी बढ़ने, सिर की त्वचा रूखी होने, डैंड्रफ और एसिडिक रेन (acidic rain) में भीग जाने के कारण होता है। दरअसल इस दौरान होता ये है कि हमारे आस-पास के वातावरण में नमी बढ़ जाने से हमारे स्कैल्प उसे हाइड्रोजन के रूप में अवशोषित कर लेते हैं और इससे स्कैल्प में सूजने आ जाती है। इससे बालों की जड़ कमजोर हो जाती है, कुछ बालों तक न्यूट्रिशन नहीं पहुंच पाता जिससे बाल दोमुंहे हो जाते हैं और कई बार स्कैल्प इंफेक्शन भी हो जाता है। ये सब मिलकर बरसात में बालों के तेजी से झड़ने का कारण बनते हैं।
#Monsoon #Hairfall #Ayurvedicoil